जैन विश्वभारती संस्थान में खेल सप्ताह के तहत रासेयो स्वयेसविकाओं ने लिया विभिन्न गतिविधियों में भाग
योगासन, प्रेक्षाध्यान, महाप्राण ध्वनि आदि का अभ्यास कर फिट रहने की शपथ ली
लाडनूं : जैन विश्वभारती संस्थान में चल रहे खेल सप्ताह के अंतिम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में योगासन व प्रेक्षाध्यान करवाया गया। खेल सचिव डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि खेल सप्ताह के समापन के अवसर पर स्वयंसेविकाओं को ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, धनुरासन, गौमुखासन आदि विभिन्न आसन करवाए गए।
उन्हें योगासनों के साथ ही प्रेक्षाध्यान का अभ्यास भी करवाया गया, जिसमें कायोत्सर्ग, दीर्घश्वास प्रेक्षा, ज्योति केंद्र प्रेक्षा एवं ओम के उच्चारण जैसी क्रियाएं करवाई गई। इससे पूर्व सदैव फिट रहने के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एनएसएस की छात्राओं ने फिट बने रहने, प्रतिदिन आधे घंटे का अभ्यास करने तथा लोगों को भी फिट रहने के लिए जागरूक करने की शपथ ग्रहण की। यह शपथ ग्रहण राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फिट इंडिया शपथ कार्यक्रम में की।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित खेल सप्ताह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, फिट रहने की शपथ एवं आसन व यौगिक क्रियाएं आयोजित की गई, जिसमें प्रतिदिन संस्थान के विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में खेल सचिव डॉ बलबीर सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम प्रभारी डॉ आभा सिंह, डॉ मनीष भटनागर, डॉ विष्णु कुमार, डॉ गिरिराज भोजक, डॉ अमिता जैन, डॉ गिरधारी लाल शर्मा, कुशाल जांगिड़, स्नेहा शर्मा, देवीलाल कुमावत आदि उपस्थित रहे।