हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में समूह चर्चा का हुआ आयोजन

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के संचार और विचार कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत के दृष्टिकोण में युवाओं की भूमिका‘ विषय पर समूह चर्चा 4.0 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने चुनौतियों से निपटने के लिए इस तरह के आयोजनों को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने विषय को समसामयिक बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित समूह चर्चा में उपस्थित विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी

आयोजन में विशेषज्ञ संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के विद्यार्थी मामलों के निदेशक प्रो विनेश अग्रवाल विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समूह चर्चा के नियमों पर प्रकाश डाला और सफलता के लिए आवश्यक प्रभावी संचार रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो आकाश सक्सेना ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में योगदान देने वाली सार्थक गतिविधियों के आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सुविधाप्रदाताओं को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक डॉ सूरज, डॉ दिव्या व डॉ तरुण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page