हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों से जानी कार्यक्षेत्र की बारीकियाँ 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों के लिए विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत दिल्ली ड्यूटी फ्री कंपनी में कार्यरत विभाग के पूर्व विद्यार्थी आयुष्मान, रिशु कुमार व रश्मि राज ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को इन्वेंटरी प्रबंधन, ग्राहक प्रबंधन, बिलिंग प्रक्रिया व रिटेल स्टोर में होने वाले ऑपरेशन की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को अध्ययन के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक कौशल विकास के संबंध में भी अवगत कराया।

Advertisement
Ex-students of Haryana Central University know the specifics of the field of work

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के अधिष्ठाता प्रो पवन कुमार मौर्य ने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों के अनुभव से वैश्विक बाजार में रिटेल व लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते हुए अवसरों को विद्यार्थियों के लिए समझना आसान हुआ है। विभाग के समन्वयक डॉ सुयश मिश्रा ने पूर्व विद्यार्थियों के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि विभाग के द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे विशेषज्ञ व्याख्यान, पूर्व छात्र संवाद, औद्योगिक भ्रमण, ऑन द जॉब ट्रेनिंग एवं नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page