हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का काउंसलिंग शैड्यूल जारी
पहली काउंसलिंग 24 जून से शुरु
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व परिषद शाखा द्वारा काउंसलिंग शैड्यूल के अंतर्गत पहली काउंसलिग 24 जून 2024 से शुरु हो रही है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षाएं आगामी 15 जुलाई 2024 से शुरु हो रही हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन कर रहे डॉ तेजपाल ढ़ेवा, डॉ सिद्धार्थ शंकर राय व डॉ सुशील कुमार ने बताया कि सीयूईटी 2024 के अंतर्गत जारी दाखिला प्रक्रिया में विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में उपलब्ध 1482 सीटों पर दाखिले के लिए 17778 पंजीकृत आवेदकों की मेरिट लिस्ट शुक्रवार 21 जून को जारी हो रही है। इसके पश्चात 24 जून 2024 को श्रेणीवार लिस्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिसके आधार पर पहली काउंसलिंग के दाखिले ऑनलाइन फीस के भुगतान के साथ 27 जून तक हो सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग की यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होेगी।
दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरी काउंसलिंग 01 जुलाई और सीटें रिक्त रहने पर तीसरी काउंसलिंग 08 जुलाई को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र के अंतर्गत कक्षाओं की शुरुआत 15 जुलाई 2024 से होगी।