हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बी वॉक बायोमेडिकल साइंसेज कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने नारनौल स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने जल शोधन एवं प्रबंधन की तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के अधिष्ठाता एवं विभााग के निदेशक प्रो पवन कुमार मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ विषय के प्रायोगिक ज्ञान हेतु समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में विभाग विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ रोजगार सृजन के लिए भी प्रयासरत है। बायोमेडिकल साइंसेज कार्यक्रम की समन्वयक डॉ ऋचा ने बताया कि विभाग के द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने नारनौल स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया। प्लांट में कार्यकारी अभियंता आशुतोष यादव के नेतृत्व में जल शोध प्रबंधन के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियों को नहरी जल के संबंध में लिफ्ट सिस्टम की जानकारी भी दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में डॉ प्रदीप कुमार व सुनील कुमार विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।