जैन विश्वभारती संस्थान के दीक्षारम्भ समारोह में करवाया विद्यार्थियों को योगाभ्यास
वास्तुदोष के प्रभाव एवं निराकरण के वैज्ञानिक उपाय पर व्याख्यान आयोजित
लाडनूं : जैन विश्वभारती संस्थान के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग तथा अहिंसा एवं शांति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में योगाभ्यास करवाया गया, जिसमें योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रद्युम्न सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसन करवाए गए।
दूसरे चरण में व्याख्यान कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जैन एवं तुलनात्मक धर्म दर्शन विभाग के संकाय सदस्य डॉ रामदेव साहू ने वास्तु दोष का मानव जीवन पर प्रभाव एवं उसके निराकरण के वैज्ञानिक उपाय विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें वास्तु शास्त्र को एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया। इस चरण का संचालन अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह ने किया।
शिविर के तृतीय चरण में विद्यार्थियों का आपस में परिचय करवाया गया, जिसके अंतर्गत नवागंतुकों ने अपने लक्ष्य और उसकी प्राप्ति के प्रयासों पर विचार व्यक्त किये। चतुर्थ चरण में दोनों विभागों के नवाागंतुक विद्यार्थियों ने अपनी अपनी रुचि एवं कौशल के बारे में व्यक्तिगत परिचय गीत, कविता एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस सत्र का संचालन अहिंसा एवं शांति विभाग की सहायक आचार्य डॉ लिपि जैन ने किया। इन सभी सत्रों में दोनों विभागों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे प्रतिभागियों की संख्या 75 के करीब रही।