लेखन रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक माध्यम – सुनीत मुखर्जी

हरियाणा / महेंद्रगड : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के जनसंपर्क निदेशक एवं सहायक आचार्य श्री सुनीत मुखर्जी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। श्री सुनीत मुखर्जी ने गुणवत्तापूर्ण सामग्री निर्माण के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन और लेखन करते हैं, वे मीडिया उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। 

Advertisement
Writing is a medium to express creativity - Sunit Mukherjee

विशेषज्ञ वक्ता ने पत्रकारिता में रचनात्मकता, संपर्क और निरंतरता को सफलता के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ बताए। उन्होंने प्रभावशाली सामग्री निर्माण के लिए इतिहास और समाजशास्त्र की समझ के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञ वक्ता ने लेखन को रचनात्मकता को व्यक्त करने का माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों से लेखन को दैनिक आदत में अपनाने के लिए प्रेरित किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने मुखर्जी का स्वागत करते हुए कहा कि लेखन एवं अध्ययन पत्रकारिता के मूल तत्त्व हैं। विभाग के शिक्षक डॉ. नीरज करण सिंह ने उनका आभार प्रकट किया और शिक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने विशेषज्ञ वक्ता को स्मृति चिह्न भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page