हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन सप्ताह की हुई शुरुआत
महेंद्रगढ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व पर्यटन सप्ताह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार, भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता श्रीवास्तव कुलसचिव प्रो सुनील कुमार, व्यावसायिक एवं प्रबंधन अध्ययन पीठ के अधिष्ठाता प्रो रंजन अनेजा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के प्रमुख प्रो रणबीर सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने पर्यटन शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने पर्यटन सप्ताह के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रो रणबीर सिंह ने पर्यटन प्रबंधन, आतिथ्य और संबंधित क्षेत्रों में उपलब्ध विविध करियर से प्रतिभागी विद्यार्थियों अवगत कराया। उन्होंने विश्व पर्यटन विषय ‘पर्यटन और शांति‘ की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रोफेसर रंजन अनेजा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पर्यटन अध्ययन की अंतःविषय प्रकृति और विभिन्न शैक्षणिक विषयों में इसकी प्रासंगिकता से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने पर्यटन सप्ताह आयोजित करने के लिए विभाग की सराहना की।
श्री विकास सिवाच ने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस सप्ताह के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर पर्यटन उद्योग व उससे जुड़ी शिक्षा के स्तर पर विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ अमित कुमार, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉ शिखा कुमारी तथा विभाग के सभी शोधार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।