हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में डिजिटल मीडिया कौशल एवं व्यवहार पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

डिजिटल मीडिया में हैं अपार संभावनाएं – प्रो सुषमा यादव

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डिजिटल मीडिया कौशल एवं व्यवहार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो सुषमा यादव ने कहा कि डिजिटल मीडिया लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला माध्यम है। उन्होंने कहा कि भावी मीडियाकर्मी डिजिटल मीडिया के कौशल व बारीकियों को सीखें व अपने कंटेंट के माध्यम से वैश्विक समाज को सूचित, शिक्षित, जागरूक एवं उसका मनोरंजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रो सुषमा यादव ने इस आयोजन के लिए अपनी व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार की ओर से विभाग को बधाई दी।

कार्यशाला को संबोधित करतीं समकुलपति प्रो सुषमा यादव

विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा डिजिटल मीडिया के प्रसार व विस्फोट से मीडिया उद्योग में बड़े बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थी अपडेट रहेंगे व नए कौशल हासिल करेंगे तभी वे मीडिया क्षेत्र में अपना स्थान हासिल कर सकते है। वरिष्ठ पत्रकार तथागत राय चौधरी ने छात्रों को डिजिटल मीडिया के वर्तमान रुझानों से अवगत कराया। वरिष्ठ पत्रकार रोहित चौधरी ने डिजिटल मीडिया के विद्यार्थियों को शार्ट वीडियो बनाने का कौशल हासिल करने की आवश्यकता है। अपने व्याख्यान में उन्होंने डिजिटल मीडिया के प्राइम टाइम, डेड टाइम, कॉपी फलो, डेड स्टोरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार थिरुमॉय बनर्जी ने विद्यार्थियों को बताया कि डिजिटल जर्नलिज्म में विश्वसनीयता और सटीकता सुनिश्चित करना संपादकों का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने ऑनलाइन मीडिया के उद्भव से लेकर ऑनलाइन मीडिया के रोल और इसके लिए आवश्यक स्किल एवं मोजो जर्नलिज्म और इसके प्रैक्टिल स्किल के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट राजेश ने कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन, ऑनलाइन विजिबिलिटी बढ़ाने के कुछ स्ट्रेटजी, कीवर्ड रिसर्च, लिंक बिलिं्डग के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

वरिष्ठ पत्रकार विकास जांगड़ा ने डिजिटल न्यूजरूम के संरचनात्मक ढांचे के बारे में अपनी बात को रखते हुए डिजिटल मीडिया में हो रहे नए प्रयोगों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डॉ आलेख एस नायक ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ भारती बत्रा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ सुरेंद्र सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page