हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने किया पुस्तक का विमोचन
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), के रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ एजाज अंसारी और प्रो विनोद कुमार द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने किया है। ´रिसेंट एडवांस इन ऑर्गेनोमेटेलिक केमिस्ट्रीः सिंथेटिक, मशीनिस्टिक एंड मेडिसनल पर्सपेक्टिव´ नामक इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो सुषमा यादव भी उपस्थित रही।
प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर संकाय सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस कहा कि वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देने और ऑर्गेनोमेटेलिक यौगिकों और औषधीय रसायन विज्ञान और सिंथेटिक रसायन विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुप्रयोगों को समझने में यह पुस्तक मददगार साबित होगी। कुलपति ने कहा कि जिस तरह की सामग्री इस पुस्तक में उपलब्ध कराई जा रही है अवश्य ही इससे विद्यार्थी, शोद्यार्थी, शिक्षक व वैज्ञानिक इससे लाभांवित होंगे।
विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो सुषमा यादव ने भी इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए संकाय सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि अवश्य ही उनका काम अन्यों सहभागियों के लिए उपयोगी साबित होगा।