आईएमसीआर कांफ्रेस में प्रतिभागिता कर लौटे शोधार्थी को कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने दी बधाई
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शोधार्थी हेमंत ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अपना ‘एपिसोडिक एडवांसमेंट ऑफ़ क्लाइमेट एक्शनः ए सिस्टेमैटिक लिटरेचर रिव्यु ऑन पोस्ट पैरिस एग्रीमेंट कैम्पैन ऑफ़ क्लाइमेट चेंज‘ पर केंद्रित पर अपना शोध प्रस्तुत किया। इस शोध पत्र को प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय लौटे शोधार्थी को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने बधाई दी। कुलपति ने कहा कि युवा शोधार्थियों को ऐसे वैश्विक सम्मेलनों में प्रतिभागिता करने रहना चाहिए। इससे उन्हें शोध के लिए एक वैश्विक दृष्टिकोण प्राप्त होता है। अवश्य ही हेमंत की इस उपलब्धि से अन्य शोधार्थी भी प्रेरित होंगे।
विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया कि आईएमसीआर कांफ्रेंस मीडिया से जुड़ी प्रतिष्ठित कांफ्रेंस है। जिसका आयोजन बीत ६७ वर्षों से किया जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन में ८७ देशों के १२९३ शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। पाँच दिवसीय इस कांफ्रेंस के माध्यम से शोधार्थियों को आपसी संवाद का मंच प्राप्त हुआ। कांफ्रेंस से लौटे हेमंत की उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो सुषमा यादव, शोध अधिष्ठाता प्रो पवन कुमार शर्मा व शोध निदेशक डॉ सुरेंद्र ने बधाई दी।