शिक्षा संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन
13-14 सितंबर, 2024 को ” एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन” विषयक बैठक सह कार्यशाला
वाराणसी : शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अंतर्गत ” एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) के क्रियान्वयन : चुनौतियों का समाधान” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श बैठक सह कार्यशाला का आयोजन, 13-14 सितंबर, 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है।
भारत सरकार ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति जारी की थी जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने ITEP के मानदंड और मानक विकसित किए। देश के प्रमुख शिक्षक शिक्षा संस्थानों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और ITEP के मानदंडों की अपेक्षाओं के अनुसार ITEP को लागू करना शुरू कर दिया है। कई विश्वविद्यालयों और कॉलेज आगामी वर्षों में ITEP शुरू करने की आकांक्षा रखते हैं।
इस उद्देश्य के लिए, हम विषयों और विभागों के बीच सहयोग से संबंधित कार्यान्वयन में प्रक्रियात्मक चुनौतियों का पता लगाने के लिए ITEP पर एक परामर्श बैठक सह कार्यशाला आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें क्रेडिट वितरण, मूल्यांकन और इंटर्नशिप सहित एकीकृत पाठ्यक्रम की रूपरेखा शामिल है।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक बतौर विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे । इस कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षा संकायों तथा वाराणसी स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकगण भी शिरकत करेंगे।