हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में चल रहे दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की अहम भूमिका है। युवा, वैज्ञानिक नजरिए से सोचेंगे तो देश हर क्षेत्र में तरक्की करेगा। इसमें मीडिया व उसमें काम करने वाले लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आने वाली पीढ़ियां भी वैज्ञानिक नजरिए से सोचें इसके लिए नई शिक्षा नीति मंे भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को निरंतर प्रश्न करने चाहिए व लगातार तथ्यों के आधार पर ही लिखना चाहिए।

विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रो एम एल मीणा ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर पत्रकारिता के लिए भूगौलिक एवं जियो पॉलिटिकल चीजों को समझना जरूरी हैं। उन्होंने मानचित्र के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्व के विभिन्न देशों, भूगौलिक स्थितियांे, महाद्वीपों, समुंद्र व स्ट्रेटिजिक रूप से महत्वपूर्ण जलमार्गों के बारे मंे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों में हमेशा दुनिया, देशों, राज्य एवं लोगों को जानने में रूचि होनी चाहिए। इसी क्रम में अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुदीप कुमार ने अपने उदबोधन में मीडिया में भाषा के महत्व एवं उसके प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न उदहारणों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि भाषा ही सबसे बड़ा एवं प्रभावी माध्यम है। मीडिया के क्षेत्र में कामयाबी के लिए अच्छी भाषा व उस पर पकड़ होना बहुत ही जरूरी है।

Advertisement

स्कूल ऑफ एजुकेशन की सहायक आचार्य डॉ इंदू ठाकुर ने अपने उदबोधन में मीडिया में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जब तक पुरूष व महिलाओं का बराबर सम्मान नहीं होगा तब तक कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। उन्हांेने भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति व विभिन्न विरोधाभासों पर विस्तार से चर्चा की। योग विभाग के डॉ अजय पाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सफलता के लिए अच्छा स्वास्थ्य एवं योग की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष नरेश कुमार ने विद्यार्थियों के विकास में पुस्तकों एवं पुस्तकालय के महत्त्व पर विस्तार से चर्चा की।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 11 सत्रों में 11 वक्ताओं ने अंतर विषयक विषयों पर अपने विचार रखकर विद्यार्थियों मंे नई उर्जा का संचार किया है। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं प्रशिक्षण देना व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को इस क्षेत्र में एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ आलेख एस नायक ने सभी का स्वागत किया व विभाग के शिक्षक डॉ सुरेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। आयोजन में विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page