हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय भाभा डे कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के होमी जे भाभा छात्रावास में तीन दिवसीय ‘भाभा डे 2024‘ का उद्घाटन हुआ। आयोजन में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला व भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि तथा कुलसचिव प्रो सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो सुनीता श्रीवास्तव व प्रो सुनील कुमार ने डॉ होमी जे भाभा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ होमी जे भाभा का जीवन अत्यंत प्रेरणादायक है, और हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। उनके मूल्यों और सिद्धांतों का अनुसरण कर हम अपने जीवन को अधिक सार्थक बना सकते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन डॉ होमी जे भाभा की विरासत को सम्मान देने और उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए आयोजित किया गया है। यह विद्यार्थियों को उनकी वैज्ञानिक सोच और योगदान के महत्व को समझने का एक अवसर है।
विश्वविद्यालय के होमी जे भाभा छात्रावास के वॉर्डन व पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सह आचार्य डॉ श्रीराम पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि भाभा डे न केवल विज्ञान, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का उत्सव है, बल्कि यह विद्यार्थियों को सीखने, अनुशासन और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि भाभा डे के दौरान वृक्षारोपण, स्वच्छता प्रतियोगिता, शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल जैसे खेलकूद, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।
विश्वविद्यालय में प्रोवोस्ट व वाणिज्य विभाग के सहआचार्य डॉ राजेंद्र मीना ने कहा कि हमें डॉ भाभा के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी दूरदृष्टि और उत्कृष्टता की भावना हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास के सहायक वॉर्डन डॉ शाहजहां ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में डॉ रवि पी पांडे, डॉ सुमन रानी, डॉ अंजू सहित छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।