हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ सूरज आर्य के शोध को मिला पेटेंट
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉ सूरज आर्य को ‘अल्ट्रासोनिक सेंसर आधारित चार-पहिया स्वचालित संकेतक ब्लिंकिंग सिस्टम‘ प्रणाली विकसित करने के लिए भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने पेटेंट मिलने पर डॉ सूरज आर्य को बधाई दी।
इस प्रणाली के विषय में डॉ सूरज आर्य ने बताया कि उनके द्वारा यह पेटेंट तीन वर्ष पूर्व अप्लाई किया गया था। इस तकनीक की मदद से ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर अधिक एकाग्रता से कार्य कर पाएगा व अपना पूरा ध्यान ड्राइविंग पर ही केंद्रित कर सकेगा। इस तकनीक के प्रयोग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। इस प्रणाली को विकसित करने के लिए आर्डिनों हार्डवेयर तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह प्रणाली अल्ट्रासोनिक सेंसर से लैस है। यहाँ एक स्वचालित प्रणाली है इस सिस्टम का लाभ उसे स्थिति में वाहन चालक को मिलेगा जब वह गाड़ी को टर्न करना चाह रहा है। इस संबंध में वर्तमान प्रणाली अथवा सिस्टम के अपेक्षा यह प्रणाली कम संसाधनों का प्रयोग करके बनाई गई है व अधिक उपयोगी है। इस शोध कार्य के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. केशव सिंह रावत व प्रोफेसर सिंगारा सिंह ने डॉ सूरज आर्य को बधाई दी।