हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में यूपीएससी व एचसीएस की निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
अभ्यर्थी 17 नवंबर तक करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) तथा एचसीएस की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु स्थापित डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डेस) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवम्बर से बढ़ाकर 17 नवंबर तक कर दी गई है।
डेस के कोर्डिनेटर प्रो अन्तरेश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रद्धत यह केंद्र पिछले दो वर्षों में आईएएस, आईपीएस, एचसीएस सहित अन्य सरकारी नौकरियों हेतु इस कोचिंग के लिए केवल एससी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रूपए वार्षिक से कम है। साथ ही किसी भी वर्ग से संबंधित 25 अभ्यर्थियों को सशुल्क दाखिले का अवसर उपलब्ध हैं।
इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 17 नवंबर, 2024 कर दी गई है। भारत सरकार इस योजना में अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित हुए सभी अभ्यर्थियों को डॉ अंबेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चार हजार रूपए प्रति माह की दर से वजीफा भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।