भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र ने मनाया 39वां स्थापना दिवस
बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र ने अपना 39वां स्थापना दिवस किसान सम्मान दिवस समारोह एवं फसल अवशेष प्रबन्धन पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। इस अवसर कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले 13 किसानों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त कृषि विज्ञान केन्द्र के अधीनस्थ समस्थ वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानों की आय बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को किसानोपयोगी एवं आधुनिक तकनीकों का ज्ञान दिया गया जिससे वे कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनकार उद्यमी के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने वैज्ञानिकों को किसानों के बीच रह कार्य करने तथा नवीन तकनीकों तक किसानों तक पहुँचाने की अपील की।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ पसी तिवारी ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दो बार बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र का पुरस्कार मिला है। कृषि विज्ञान केन्द्र कृषकों एवं पशुपालकों के लिए समय-समय पर लगातार बागवानी, मत्स्य पालन, मशरूम पालन, प्राकृतिक खेती, पराली प्रबन्धन आदि पर प्रशिक्षण देकर अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर 13 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत होने के लिए बधाई दी।
इससे पूर्व कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ एच आर मीणा ने कृषि विज्ञान केन्द्र के स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगो को बधाई दी एवं कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र ने पिछले वर्ष 30 हजार किसान जुड़े तथा हम लोगों का प्रयास है कि हम अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजीत सिंह ने किया। अपने उदबोधन में उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना 20 दिसम्बर 1985 को हुयी थी तब से यह अनवरत किसानों की सेवाल कर रहा है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वाणी यादव दिया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के नये प्रभारी डॉ सी एस राघव, दुगार्दत शर्मा, डॉ अमित पिप्पल, डॉ नेहा जोशी डॉ शार्दुल ठाकुर, आर एस सागर, लक्ष्य यादव सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सम्मानित होने वाले कृषक