बाबा फरीद के आगमन के उपलक्ष्य में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया
फरीदकोट : बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में बाबा फरीद आगमन पूरब के अवसर पर सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इस मौके पर फरीदकोट के विधायक गुरदित सिंह सेखों मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस समय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजीव सूद ने विश्वविद्यालय में बाबा फरीद जी की प्रतिमा का औपचारिक उद्घाटन किया जिसमें बाबा फरीद जी भगवान से विनती कर रहे हैं: कागा करंग धंधोल्या सगला खाय मास।
इस मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकार इकबाल सिंह मनुके ने बनाया है। इस मौके पर रागी भाई अमृतपाल सिंह, हजूरी रागी टिल्ला बाबा फरीद ने रास गायन कीर्तन किया। अंत में गुरु का लंगर बरताया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुमार गुरैया, डीन कॉलेजेज डॉ दीपक भट्टी, कंट्रोलर डॉ राजीव जोशी, डॉ रोहित चोपड़ा, डॉ जसवीर कौर, फतेहजीत सिंह मान, वित्त अधिकारी सीता राम गोयल के अलावा यूनिवर्सिटी और घटक दल मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालयों के कर्मचारी उपस्थित रहे।