भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और ब्रूक इंडिया के बीच पशुधन मुद्दों पर सफल वार्ता

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर

उत्तर प्रदेश / बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में आज इंग्लैण्ड की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी ब्रूक हास्पिटल फार एनीमल्स की भारतीय इकाई ब्रूक इण्डिया के साथ पशुधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सफल वार्ता की गयी तथा भविष्य में कम्पनी के साथ अनुबन्ध करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर ब्रूक इण्डिया (बीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिगेडियर जे.एस. धर्माधीरन ने बताया कि ब्रूक इंडिया भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की धारा 8 के अन्तर्गत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी कंपनी है। उन्होंने कहा कि बीआई कम्पनी घोड़ों, गधों और खच्चरों के कल्याण तथा पशुपालकों की आजीविका सुधार के लिए प्रतिबद्ध एक अंर्तराष्ट्रीय चैरिटी संस्था है तथा आईवीआरआई के साथ अनुबन्ध करने को इच्छुक है जिसके तहत पशुपालन से जुड़े तकनीकी ज्ञान साझा करने, प्रशिक्षण तथा अनुसंधान करने पर आपसी सहयोग किया जायेगा। उन्होंगे आगे बताया कि पशु चिकित्सा, शिक्षा और अभ्यास को आगे बढ़ाने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता सहज और एक साथ संरेखित है, हम बड़े पैमाने पर पशु तथा पशुपालकों की भलाई पर मिलकर एक साथ कार्य करेंगे।

Advertisement
Successful dialogue on livestock issues between Indian Institute of Veterinary Research and Brook India

इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि संस्थान अपना 135 वें स्थापना दिवस मना रहा है साथ ही साथ हम गरीब तथा कमजोर पशुपालकों की सहायता के लिए ब्रूक इण्डिया के साथ मिलकर अनुबन्ध करने जा रहे हैं। हम बीआई के साथ मिलकर देश में पशु कल्याण के लिए व्यापक जागरूकता पैदा करने, समग्र स्वास्थ्य के अन्तर्गत एएमआर प्रक्षेत्र, उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सकों को प्रशिक्षण/ पुर्नअभ्यास देने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त आईवीआरआई तथा वू्रक इण्डिया द्वारा अश्वों में नाल बन्ध का प्रशिक्षण कराया जायेगा साथ ही साथ बीवीएससी के छात्रों के नैदानिक कौशल विकास के क्षेत्र में भी बी.आई. के साथ परस्पर सहयोग किया जायेगा।

संयुक्त निदेशक, शोध डा. एस.के. सिंह द्वारा ब्रूक इण्डिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण का स्वागत करते हुये संस्थान के उपलब्धियों के बारे में सार में बताया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक शैक्षणिक, डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी मुक्तेश्वर परिसर के संयुक्त निदेशक डॉ यश पाल मालिक  सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी मौजूद रहे।

Successful dialogue on livestock issues between Indian Institute of Veterinary Research and Brook India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page