स्किल इंडिया के अंतर्गत प्रशिक्षण पा रहे हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के स्कूल ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के अंर्तगत उपलब्ध वोकेशनल पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के बी वॉक बायोमेडिकल साइंसेज कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण के बाद विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात की। कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है। अवश्य ही इसके माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं को समझने और उसके लिए स्वयं को तैयार करने का अवसर प्राप्त होगा।
यहां बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न बी वॉक पाठ्यक्रमों में यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा है। स्कूल ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के डीन प्रो पवन कुमार मौर्य ने बताया कि हमारे पाठ्यक्रमों में कौशल विकास हेतु यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्र के लिए तैयार करती है। इसी क्रम में बी वॉक बायोमेडिकल साइंस में शिक्षक व प्रशिक्षण के प्रमुख डॉ रोहित वर्मा ने स्पष्ट किया कि पाठ्यक्रम के अंतर्गत एक महीने की इंडस्ट्रीयल एंड लेबोरेट्री प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। विश्वविद्यालय कुलपति ने उन्हें कौशल विकास हेतु विशेष सहयोग प्रदान कर रहे विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो आकाश सक्सेना, उपनिदेशक डॉ तरुण कुमार व डॉ मनीषा पांडे की भी उनके प्रयासों के लिए सराहना की।