हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से नियुक्ति
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के 11 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एमसीए, एमएससी (डाटा साइंस) तथा बी टेक कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों को सिक्वेंटम प्राइवेट लिमिटेड में रोजगार प्राप्त हुआ है। प्लेसमेंट प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने मुलाकात की। कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग में प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक व प्लेसमेंट ड्राइव के समन्वयक डॉ सूरज आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, तकनीकी सत्र व साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद हुआ है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया का पहला चरण ऑनाइन माध्यम से आयोजित किया गया था जबकि अन्य चरण विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए गए। डॉ आर्य ने बताया कि 11 विद्यार्थियों में मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (एमसीए) के सात, मास्टर ऑफ़ साइंस (एमएससी) डाटा साइंस तथा बी टेक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के दो-दो विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। विभागाध्यक्ष प्रो राकेश कुमार व डॉ केशव सिंह रावत ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर ट्रेनिंग में प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो आकाश सक्सेना व उपनिदेशक डॉ दिव्या भी उपस्थित रहीं।