हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुए स्टूडेंट्स काउंसिल के चुनाव
हरियाणा / महेंद्रगड : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा कराये जाने वाले स्टूडेंट्स कांउसिल 2024-25 के चुनाव सम्पन्न हो गए है। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी नामित व चयनित काउंसिल सदस्यों ने कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार से मुलाकात की। कुलपति ने इस अवसर पर सभी काउंसिल सदस्यों को बधाई दी और विश्वविद्यालय की प्रगति में आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि इस बार हुई स्टूडेंट्स काउंसिल के चुनाव में केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुरूप 20 चयनित व 20 नामित सदस्यों का चयन सभी विभागों के स्तर पर किया गया। सात दिनों की नामांकन प्रक्रिया के बुधवार 27 नंवबर को आवश्यतानुसार मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात नतीजे जारी किए गए। प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार के साथ सभी स्टूडेंट्स काउंसिल के सदस्यों की पहली बैठक प्रशासनिक खंड में आयोजित की गई और इस अवसर पर डिप्टी डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. रेनू व अस्टिटेंट डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मुलाका मरूति भी उपस्थित रहे।