हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हुआ शेक्सपियर दिवस का आयोजन
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग द्वारा सोमवार 29 अप्रैल 2024 को शेक्सपियर दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम-कुलपति प्रो सुषमा यादव सहित शोध अधिष्ठाता में प्रो नीलम सांगवान व शैक्षणिक अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष प्रो संजीव कुमार की गरिमामयी उपस्थित रही। इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने इस आयोजन में जुटे विद्यार्थियों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों का सम्मलित होना इस बात का परिचायक है कि वे ऐसे आयोजनों के माध्यम से एक साथ मिलकर कुछ नया करने के लिए तत्पर हैं। विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो सुषमा यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्तर पर इस तरह से कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों की अभिनय क्षमता व प्रस्तुति कौशल का विकास हो।
इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ स्नेहसता एवं संचालन सुप्रिया ने किया। समारोह में सुरभि का एक गीत, रीतू और खुशबू का एकांत भाषण और फातिमा और पूजा का सॉनेट पाठ शामिल रहा। इसी तरह हिन्दी विभाग के विद्यार्थी रॉबिन ने प्रसिद्ध सॉनेट 130 का हिंदी संस्करण सभी के समक्ष सुनाया। आयोजन में विद्यार्थियों ने मर्चेंट ऑफ वेनिस से अदालत के दृश्य, एज यू लाइक इट से वन दृश्य और मैकबेथ से गेट पर दस्तक दृश्य और जूलियस सीजर से ब्रूटस और मार्क एंटनी द्वारा अक्सर उद्धृत भाषणों का भी बेहतरीन ढ़ंग से मंचन किया।
इस आयोजन में शेक्सपियर पर केंद्रित एक प्रश्नोत्तरी भी शामिल रही। जिसमें मुकेश, अभिषेक और गौतम की टीम ने जीत हासिल की। इसी तरह ट्रेजर हंट में भावना, रफी और प्रिया ने बाजी मारी। कार्यक्रम के अंत में एलिजाबेथन नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ कमलेश, डॉ अभिरंजन, डॉ सुदीप, डॉ पिंकी, डॉ उषा, डॉ राजपाल, डॉ किरण, डॉ सुमन, डॉ नीरज सहित भारी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहें।