हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थी क्षमता निर्माण व कौशल प्रबंधन पर संपन्न हुआ विशेष सत्र
‘उड़ान सीयूएच‘ प्रोग्राम के तहत सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने किया आयोजन
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘उड़ान सीयूएच‘ प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए क्षमता निर्माण व कौशल प्रबंधन पर केंद्रित विशेष सत्र का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस विशेष सत्र में प्रबंधक, बिलिंग-क्वालिटी एस्टेट एंड सीएसआर, वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड, इंजीनियर पुनीत गुलाटी व असिसटेंट जरनल मैनेजर, एमथ्रीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंजीनियर उज्जवल गुप्ता विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विकास गर्ग व कार्यक्रम समन्वयक डॉ विकास कुमार सहित विभाग के शिक्षक सन्नी तंवर और शिवानी त्यागी ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रो विकास गर्ग ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से उद्योग जगत व शिक्षा जगत के बीच आपसी समन्वय और समझ विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। दोनों ही विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान में प्रतिभागियों को कार्यक्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराया। आयोजको का कहना है कि अवश्य ही इस सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के अतिरिक्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ होगा।