हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर-विश्वविद्यालय स्तर पर संचार उत्सव-२०२५ का हुआ आयोजन

अकादमिक एवं सांस्कृतिक उत्सव विश्वविद्यालय की पहचान-कुलसचिव

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ‘संचार उत्सव 2025‘ का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। आयोजन का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने किया। प्रो सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। संचार उत्सव कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक और तकनीकी क्षमताओं को निखारते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, टीम वर्क और व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच पर विद्यार्थियों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है।

विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संचार उत्सव विद्यार्थियों के विचारों को साकार रूप देने का एक मंच है। इसके माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी शैक्षणिक दक्षता का विकास कर सकते हैं बल्कि मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में आवश्यक कौशल भी विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार यह आयोजन अंतर-विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों का उत्साह और उनकी मेहनत देखकर यह साफ जाहिर होता है कि यह आयोजन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

Advertisement

संचार उत्सव 2025 में आयोजित प्रतियोगिता के लिए 400 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। देर रात तक आयोजित 12 प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इनमें फीचर राइटिंग और प्रेस रिलीज लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, पीस टू कैमरा और एंकरिंग, शॉर्ट फिल्म और रील मेकिंग, एड-मैड शो, लेआउट डिजाइन व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं। आयोजन में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की टीम ने जनसंपर्क विभाग के निदेशक डॉ सुनीत मुखर्जी तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने डॉ रोशन एवं प्रीति शर्मा ने नेतृत्व में प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज करण सिंह एवं डॉ भारती बत्रा ने संचार उत्सव 2025 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को पत्रकारिता और जनसंचार के व्यावहारिक पहलुओं को समझने और आत्मसात करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रो वीरपाल यादव, डॉ सुदीप कुमार, डॉ कामराज सिंधू, शैलेंद्र कुमार, डॉ स्नेहसता, डॉ संदीप बूरा, डॉ अनिल कुंडू, डॉ अरविंद तेजावत, डॉ आरती यादव, डॉ किरण, डॉ मुकेश उपाध्याय, डॉ खेराज, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ रेणू यादव, डॉ अमित कुमार, डॉ विवेक बाल्याण, डॉ दवेंद्र कुमार, डॉ दिव्या, डॉ रूबल कलिता, डॉ अमित कुमार, डॉ अनूप यादव, डॉ प्रवीण सहित अन्य शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ आलेख सहित विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page