हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन
विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जाँच की सुविधा से लाभांवित हुए सफाई कर्मी
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को स्वच्छता कर्मियों हेतु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई व स्वास्थ्य केंद्र के साझा प्रयासों से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में शामिल सफाई कर्मियों से मुलाकात करने पहुँचे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत विभिन्न सफाई कर्मियों न अन्य सहयोगियों की स्वास्थ्य जाँच हेतु महत्त्वपूर्ण है। इसके माध्यम से उन्हें आवश्यकतानुसार चिकित्सीय परामर्श व दवाएँ इत्यादि उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन इस शिविर में समकुलपति प्रो सुषमा यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्वच्छता व सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह आयोजन एक उल्लेखनीय प्रयास है। अवश्य ही इससे सफाई कर्मी लाभांवित होंगे। एक दिवसीय इस आयोजन के विषय में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने बताया कि सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से विश्वविद्यालय में कार्यरत विभिन्न सफाई कर्मी व अन्य सहेयागी कर्मचारियों विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधी जाँच कराई गई और जाँच के आधार आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया
विश्वविद्यालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ हिना यादव ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विश्वविद्यालय में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच कर आवश्यक परामर्श उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 55 स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जाँच के दौरान ब्लड प्रेशर, डायबीटिज व अन्य चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराए गए और आवश्यकता अनुसार उपचार हेतु दवाएं भी दी गई। डॉ हिना ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों सहित एनएसएस के संयोजक डॉ प्रदीप, डॉ नीलम, डॉ युधवीर, डॉ मुकेश उपाध्याय व स्वयंसेवक विद्यार्थी क्षितिज, विकास शर्मा, कर्ण, कोमल और प्रिया ने सक्रिय योगदान दिया।