हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट-2 द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार तथा विश्वविद्यालय समकुलपति प्रो सुषमा यादव के मार्गदर्शन में हुई।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 40 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में एनएसएस, स्वतंत्रता दिवस और समसामयिक घटनाओं से संबंधित कुल 50 प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में बी टेक इलेक्ट्रिल इंजीनियरिंग विभाग के आशुतोष ने प्रथम, बी टेक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के इरफान अहमद ने द्वितीय तथा मनोविज्ञान विभाग के मोहम्मइ जुनैद ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को एनएसएस के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में एनएसएस के समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार और एनएसएस यूनिट-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश उपाध्याय ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।