इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रो विजय कुमार बने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति

मीरपुर/रेवाड़ी : हरियाणा राज भवन, चंडीगढ़ द्वारा प्राप्त नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने प्रोफेसर विजय कुमार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति का कार्यभार सौंपा है। प्रोफेसर विजय कुमार इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के भौतिकी विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले का कार्यभार भी इन्हीं के पास था। प्रोफेसर विजय कुमार विभाग के चेयरपर्सन का भी कार्यभार संभाल चुके हैं।

Advertisement

प्रोफेसर विजय कुमार पूर्व में अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) का भी कार्यभार संभाल चुके हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं डीन भी रहे। आईजीयू में नियुक्त होने से पूर्व प्रोफेसर विजय कुमार आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कुलसचिव एवं एल एन हिंदू कॉलेज, रोहतक में प्राचार्य के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। प्रोफेसर विजय कुमार एग्जीक्यूटिव काउंसिल, कार्यकारी परिषद, शैक्षणिक परिषद, एडवाइजरी कमेटी एवं यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्य भी रहे। उनके 105 रिसर्च पेपर प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है।

आईजीयू के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी एवं कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने प्रोफेसर विजय कुमार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा का कुलपति नियुक्त होने पर बधाई दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी प्रोफेसर विजय कुमार को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *