विश्वविद्यालय में ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ‘ अभियान का हुआ आयोजन
सामूहिक प्रयासों से होगा पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान – कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार
महेंद्रगढ़ : पर्यावरण संरक्षण किसी व्यक्ति विशेष या सरकार की जिम्मेदारी न होकर पर्यावरण में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले सभी मनुष्यों की है। पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है तथा इसके लिए हमें सतत प्रयास करने चाहिए। वर्तमान में जिस प्रकार पर्यावरण से संबंधित चुनौतियां बढ़ती जा रही है, ऐसे में हम सभी का पर्यावरण के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए गैर सरकारी संस्थानों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सामाजिक संगठनों को भी अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जनसाधारण को पर्यावरणीय समस्याओं से अवगत करवा कर उनके समाधान के उपाय बताने होंगे, तभी हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य कामना कर सकते हैं।
यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ‘ अभियान में पौधारोपण करने के बाद व्यक्त किए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में स्कूल आफ लाइफ लोंग लर्निंग के डीन प्रो पवन कुमार मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति महादेय के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा विश्वविद्यालय के औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के प्रयासों से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रेवाड़ी डिवीजन के क्षेत्रीय अधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रयास वर्तमान में बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या को हल करने में सार्थक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड धारूहेड़ा के एचआर हेड अनिल चौहान, विद्यानंद, डॉ अनूप यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रदीप चौहान सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।