रुसी समाचार एजेंसी द्वारा राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में फोटो रिपोर्ताज कार्यशाला आयोजित


अजमेर : राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृति और मीडिया अध्ययन विभाग ने रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के सहयोग से फोटो पत्रकारिता पर एक ज्ञानवर्धक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की। यह आयोजन कुलपति प्रो आनंद भालेरेाव के सम्मानित संरक्षण में संपन्न हुआ।

आधुनिक फोटोग्राफी की बारीकियों को समझाते हुए, स्पुतनिक की विजुअल प्रोजेक्ट्स सर्विस की वरिष्ठ संपादक एकातेरिना वोल्कोवा ने बताया कि वास्तविकता और भावनाएं दोनों महत्वपूर्ण हैं । दोनों के बीच सही संतुलन बनाना युवा फोटोग्राफर के लिए आदर्श होता है । उन्होंने सुझाव दिया कि मीडियाकर्मियों को फोटो खींचते समय लोगों का उचित ध्यान रखना चाहिए । व्याख्यान के बाद, प्रश्न उत्तर सत्र में प्रतिभागियों की फोटो पत्रकारिता सम्बंधी व्यक्तिगत जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।

Advertisement

स्पुतनिक न्यूज (भारत) की मुख्य प्रतिनिधि ओल्गा डाइचेवा ने बताया कि रूस के लोग हमेशा से ही भारत की समृद्ध संस्कृति से लगाव रखते हैं । इसे देखते हुए स्पुतनिक जल्द ही भारत के युवा फोटोग्राफरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । उनका मानना है कि यह आयोजन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सम्बन्ध को दृढ़ करेगा। सुश्री डाइचेवा ने बताया कि कार्यशाला में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय सहित देश के आठ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं ।

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेरेाव ने विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोग छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण, उद्योग से जुड़े कौशल और मीडिया एवं संस्कृति के नए आयामों से परिचित कराते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे ऐसी अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं और दृश्यात्मक कहानी कहने (Visual Storytelling) की गहरी समझ विकसित करें।

विभागाध्यक्ष एवं स्कूल के डीन, प्रो अमिताभ श्रीवास्तव ने टीम स्पुतनिक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और विशेष रूप से कुलपति प्रो आनंद भालेरेाव के निरंतर समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को समाज में प्रभावी योगदान देने में सक्षम बनाती हैं।

स्पुतनिक समाचार के दक्षिण एशियाई ब्यूरो के रक्षपाल दस्गोत्र और संस्कृति एवं मीडिया अध्ययन विभाग के प्राध्यापक डॉ अनूप कुमार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रांत प्रतीक पटनायक, डॉ निकोलस लकड़ा, डॉ नीरू प्रसाद और कैमरापर्सन शुभम सिंह उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page