सांख्यिकीय तकनीकों व डाटा संग्रहण की कार्यप्रणाली से अवगत हुए प्रतिभागी
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दस दिवसीय शोध पद्धति कार्यशाला का सफल आयोजन जारी
महेन्द्रगढ़, 15 अप्रैल 2025 — हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय ‘सामाजिक विज्ञान अनुसंधान हेतु शोध पद्धति पाठ्यक्रम’ में प्रतिभागियों ने सातवें व आठवें दिन डाटा संग्रहण और उन्नत सांख्यिकीय विश्लेषण की गहन जानकारी प्राप्त की।
कार्यशाला में कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने सामाजिक विज्ञान में डेटा आधारित अनुसंधान की आवश्यकता को रेखांकित किया।

सातवें दिन, समाजशास्त्र विभाग की डॉ. रीमा गिल ने साक्षात्कार तकनीकों और गुणात्मक डाटा संग्रहण पर व्यावहारिक सत्र लिया, वहीं प्रो. संदीप कुमार (बीएचयू, वाराणसी) ने SPSS सॉफ्टवेयर के उपयोग, डेटा क्लीनिंग, वर्णनात्मक व अनुमानात्मक सांख्यिकी के सिद्धांतों पर प्रशिक्षण दिया।
आठवें दिन, इग्नू की प्रो. रितु शर्मा ने वेरिएंस व कोवेरिएंस विश्लेषण और कॉन्जॉइंट एनालिसिस पर चर्चा की। इसके बाद हकेवि के डॉ. प्रदीप कुमार ने मल्टीपल डिस्क्रिमिनेंट एनालिसिस, फैक्टर एनालिसिस और कन्फर्मेटरी फैक्टर एनालिसिस (CFA) जैसे परिष्कृत मात्रात्मक उपकरणों को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम निदेशक डॉ. विष्णु नारायण कुचेरिया एवं सह-निदेशक प्रो. पायल कंवर चंदेल ने बताया कि यह कार्यशाला युवा शोधार्थियों को उन्नत अनुसंधान पद्धतियों की समझ देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।