भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान में प्रोटीन पहचान पर कार्यशाला का आयोजन

बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान के जैव रसायन विभाग में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन “जैविक नमूनों से प्रोटीन की पहचान” विषय पर किया जा रहा है। इस कार्यशाला में संस्थान के १८ प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नए टीकों और दवाइयों के विकास के लिए आवश्यक शोध कौशल विकसित करना है।

Organized Workshop on Protein Identification at Indian Veterinary Research Institute

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक शैषणिक डॉ एस के मेंदीरत्ता ने कहा, “यह कार्यशाला विद्यार्थियों के अनुसंधान कौशल और तकनीकी क्षमता के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों की जटिल अनुसंधान कार्यों को करने की क्षमता में वृद्धि होगी और उनका कौशल भी बेहतर होगा।”

Advertisement

जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में प्रोटीन के महत्व और इसके वैज्ञानिक अनुसंधान में भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को प्रोटीन पहचान और विश्लेषण के लिए बायोकैमिकल तकनीकों के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी, जिससे वे विभिन्न विभागों में अपने अनुसंधान कार्यों को आसानी से कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, छात्रों को एसडीएस-पेज, वेस्टर्न ब्लॉटिंग और द्वितीयक संरचना जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों से भी परिचित कराया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ करुणा ईरंगबम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ मोहिनी सैनी, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ मनीष महावर, डॉ मीता सक्सेना, सुश्री पूजा और जैव रसायन विभाग के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page