हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हुआ एलुमनी मीट का आयोजन

कुलपति बोले विश्वविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की भूमिका महत्त्वपूर्ण

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) में शनिवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इसमें हकेवि में अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में समकुलपति प्रो सुषमा यादव उपस्थित रहे। आयोजन में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो सुनीता श्रीवास्तव, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो संजीव कुमार व शोध अधिष्ठाता प्रो नीलम सांगवान की भी गरिमामयी उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्थान के विकास में एलुमनी की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण होती है। यह मंच अवसर है, फिर से विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने और इसके साथ मिलकर काम करने का। कुलपति ने कहा कि आप हमारे ब्रांड अम्बेस्डर है।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने पूर्व छात्रों के लिए आयोजित एलुमनी मीट को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस भी क्षेत्र में सक्रिय होंगे, वहाँ प्रगति करेंगे। कुलपति ने इस प्रगति में विश्वविद्यालय की सहभामिता पर भी जोर दिया और कहा कि आज हम इस मुलाकात के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे कि हम आपके लिए और आप हमारे लिए क्या कर सकते हैं? अपने संबोधन में कुलपति ने इस आयोजन की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परम्परा अब निरंतर जारी रहेगी और हम मिलकर इसको आगे बढ़ाएंगे।

Advertisement

विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो सुषमा यादव ने पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय का आधार स्तम्भ बताया। उन्होंने इस आयोजन को एक महत्त्वपूर्ण प्रयास बताते हुए कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से बेहतर प्रयासों को पूर्ण करने का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके मार्गदर्शन में ही इस तरह के बदलाव संभव है।

कार्यक्रम के आयोजक विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र एसोसिएशन के अधिष्ठाता प्रो हरीश कुमार ने एसोसिएशन व विश्वविद्यालय की गतिविधियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया और बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से वर्ष 2023 में 12 और वर्ष 2024 में 14 विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से अवश्य ही विद्यार्थियों को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर पूर्व छात्र एसोसिएशन के पूर्व अधिष्ठाता प्रो प्रमोद कुमार ने भी विस्तार से एसोसिएशन के कामकाज और उसके लिए विद्यार्थियों की उपयोगिता का उल्लेख किया।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आनंद शर्मा व कुलानुशासक प्रो नंद किशोर ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ कृष्णा आर्य, नागमणि आदि पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय की प्रगति में सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ सुदीप ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो फूल सिंह ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page