हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन

हरियाणा : केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग द्वारा विभाग में अध्ययनरत तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में आईवियर कम्पनी लेंसकार्ट के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय का दौरा किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों को विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए आना विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।

Advertisement

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए आए लेंसकार्ट के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय में उन्हें योग्य विद्यार्थी उपलब्ध होंगे। विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ लांग लर्निंग के अधिष्ठात प्रो. पवन कुमार मौर्य ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी। इस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में सार्थक प्रयास है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के कौशल को कंपनी के अधिकारियों ने साक्षात्कार के विभिन्न चरणों व कौशल अनुभव के माध्यम से परखा। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के अगले चरीण में कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *