बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की १३४ वीं जयन्ती वर्षगाठ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजन

कार्यक्रमों का के एन उडुपा एवं स्वतंत्रता भवन में आयोजन

वाराणसी : भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयन्ती वर्षगांठ के अवसर पर बीएचयू तथा आईआईटी (बीएचयू) के समस्त छात्र, कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 13.04.2025 दिन रविवार को के एन उडुप्पा सभागार में चित्रकला, गायन, कविता पाठ और प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं विष्वविद्यालयों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का का विषय बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संघर्षो एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान व उपलब्धियां और भारतीय संविधान पर आधारित होगा।

प्रतियोगिता के सभी वर्गाें में विजेता प्रतिभागियों को क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप ₹ 2500/-, ₹ 2000/- और ₹ 1500/- से सम्मानित किया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेषक प्रो डॉ एस एन संखवार होंगे एवं अध्यक्षता प्रोफेसर एम पी अहिरवार तथा कार्यक्रम का संचालन शैलेष कुमार और कुमारी सलोनी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर नागेन्द्र कुमार, प्रोफेसर संजय सोनकर और सुजाता गौतम एस के राव, परमहंस, बनारसी प्रसाद, अजय कुुमार, परमदीप पटेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

दूसरे दिन दिनांक 14 अप्रैल कोे कार्यक्रम के प्रथम चरण में बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रातः 10 बजे से बाबा साहेब के सम्मान में रक्त दान षिविर का आयोजन किया जायेगा, रक्तदान षिविर के मुख्य अतिथि प्रो संजय कुमार, कुलपति, काषी हिन्दू विष्वविद्यालय, विषिष्ट अतिथि प्रो अरूण कुमार सिंह, कुलसचिव, काषी हिन्दू विष्वविद्यालय, प्रो डॉ एस एन संखवार, निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं प्रो पी के गोस्वामी, संकाय प्रमुख होगें।

तदोपरान्त कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ सुरेष अकेला, डॉ बिहाग वैभव, निजाम बनारसी, डॉ शरद गुस्ताख और डॉ पुजा यादव, डॉ अरविन्द कौषल, पुजा जिनागल, सुनिल हवाईगढ़ व रत्नेष आदि नामचीन कवि और शायर भाग लेंगे इसके बाद बीएचयू बहूजन इकाई द्वारा उद्यमिता में अपनी पहचान बना रहे व्यावसायी शैलेन्द्र भीम को सम्मानित किया जायेगा।

दुसरे चरण में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय ’बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का न्याय, बन्धुत्व, समता, अर्थषास्त्र और महिला सषक्तिकरण के वैष्विक परिप्रेक्ष्यमें योगदान’ का आयोजन किया जायेगा उक्त कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ षिक्षाविद् प्रो आर एस कुरील, पूर्व कुलपति बिरसा एग्री. यूनिवर्सिटी, रांची तथा मुख्यवक्ता प्रख्यात समाजसेवी एवं षिक्षाविद् प्रोे जगजीवन राम, प्रोफेसर, रायचूर, कर्नाटक एवं विषिष्ठ अतिथि प्रो एस के चहल, डीन, समाज विज्ञान, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा एवं अध्यक्षता चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रख्यात सर्जन एवं निदेशक प्रो डॉ एस एन संखवार करेंगे।

अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रो बी राम प्रस्तुत करेंगे इस अवसर पर प्रो आर एन खरवार, प्रो ओम प्रकाश भारती, प्रो दिनेश कुमार, प्रो राजेश मीणा, प्रो एस के भारतीया, प्रो अंषुमान खन्ना, गुरू प्रसाद चौधरी, डॉ गंगेष गोडवाना, राजेन्द्र प्रसाद, रविषंकर, प्रभुराम आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रविषंकर, संगीता और सूर्यमणि तथा धन्यवाद ज्ञापन एस के राव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page