भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान में महिला क्लब
सदस्याओं ने लगायें विभिन्न ब्यंजनो के स्टाल
उत्तर प्रदेश / बरेली : संस्थान के 135वें स्थापना दिवस पर संस्थान की महिला क्लब की सदस्याओं द्वारा क्लब की अध्यक्षा एवं संस्थान की प्रथम महिला डा. सुनीता दत्त के नेतृत्व में विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाये जिनमें पूरी-सब्जी, इडली सांभर, बड़ा पाव, बिरयानी, गुलाब जामुन, दही बड़ा, पावभाजी, ढोकला, पकोड़ा मटर चाट तथा चाय शामिल हैं। इनसे होने वाली आय को चैरिटी के रूप में प्रयोग किया जायेगा।
क्लब की अध्यक्षा डा सुनीता दत्त ने इस अवसर पर कहा कि इन स्टालों से होने वाली आय का उपयोग महिलाओं/अनाथालयों/वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के समग्र विकास के लिये किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्लब की सदस्य परिसर को साफ-सुथरा बनाने के लिए स्वच्छताध्वृक्षारोपण अभियान में भी सक्रिय भागीदारी कर रही हैं। वे महिलाओं के स्वास्थ्य पर कुछ चर्चाएं, योग कक्षाएं भी आयोजित करती हैं तथा लोगों को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करती हैं।
क्लब में अध्यक्षा डॉ. सुनीता दत्त, डॉ. रूपसी तिवारी, मनीषा सिंह, कोषाध्यक्ष अंजलि मेंदीरत्ता, सचिव अर्चना कौशल, संयुक्त सचिव सरिता वर्मा चैरिटी इंचार्ज गीता सिंह, अन्य सदस्य अलका सिंह काजल गुप्ता, मालिनी सिंह, अनुराधा सिंह, रेखा मौर्या, निधि पांवड़े, डॉ. जी तरु, भारती सिंह, रेखा पाठक, सुबहीखान, रश्मि शर्मा, शैली तोमर, ऊषा अमरपाल ,श्वेता सिंह गोल्डी सक्सेना, मौमिता महंती, डॉली सिंह, नेहा सिंह,डॉ. हिमानी धन्यजे डॉ. सुषमा सिंह, प्रीति यादव, डॉ. सोनल,डॉ. यशोदा, नीतू सिंह, पायल तालुकदार, अंकिता विकास, देवाश्री, स्वाति जाधव हैं