गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस बैच २०२४ का भव्य फ्रेशर्स पार्टी “मेडमोर्टिस” द्वारा स्वागत


फरीदकोट : गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट के ऑडिटोरियम हॉल में एमबीबीएस। बैच २०२४ के नए छात्रों के स्वागत के लिए २०२३ के छात्रों द्वारा एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी दी गई। यह पार्टी छात्रों को एक-दूसरे को जानने, नए दोस्त बनाने और अपने अनुभव साझा करने का मौका देती है। पार्टी का आयोजन कॉलेज की परंपराओं के अनुसार किया गया और इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत-संगीत, विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाती वेशभूषा, गिद्दा, भांगड़ा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु नाटक, लाइव प्रदर्शन आदि प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदीकोट के कुलपति डॉ प्रोफेसर राजीव सूद थे। उन्होंने नये बैच के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए एक साधारण एवं उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थान के कर्तव्य को समझाते हुए कहा कि साधारण शिक्षण संस्थान आपको सिर्फ डिग्री देता है, जबकि अच्छा संस्थान आपके जीवन के प्रति नजरिया बदल देता है और यह नजरिया उस विद्यार्थी को परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना सिखाता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के लिए मरीज ही सब कुछ होता है, इसलिए एक अच्छे डॉक्टर का कर्तव्य है कि वह मरीज के साथ-साथ उसके परिजनों की भावनाओं को भी समझे। उन्होंने कहा कि अपने वरिष्ठों का सम्मान करना और उनसे अच्छी बातें सीखना इस महाविद्यालय की परंपरा रही है। कुलपति ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें साझा करते हुए कहा कि लगभग ५० वर्ष पूर्व तकनीक इतनी विकसित नहीं थी, फिर भी मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता था तथा मनोरंजन के साधन कम विकसित होने के बावजूद उस समय की यादें आज भी उनके जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल पेशा काफी तनावपूर्ण है, लेकिन इस तरह की पार्टियां या अन्य कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ मौज-मस्ती कर तनाव से मुक्ति पा सकें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ हरप्रीत कौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर डॉ राकेश गोरेया, डॉ दीपक भट्टी डीन कॉलेजे, डॉ रोहित चोपड़ा असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ सरिता, डॉ नीतू कुकर मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ जसवीर कौर प्रिंसिपल पैरामेडिकल के अलावा कॉलेज फैकल्टी, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ अमित जैन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page