हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मुखौटा निर्माण कार्यशाला का हुआ समापन
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मुखौटा निर्माण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हिंदी रंगमंच दिवस के अवसर पर हुआ। इस कार्यशाला में 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की और मुखौटा निर्माण की तकनीक सीखी।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षु शिक्षकों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और शिक्षण में कला व रंगमंच के समावेश की बारीकियों से अवगत हुए। कुलपति ने संदेश के माध्यम से कहा कि अवश्य ही इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागी लाभांवित हुए होंगे।
कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉ अभिषेक भारती ने मुखौटा निर्माण की विभिन्न तकनीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों से विभिन्न विषयों पर मुखौटों का निर्माण कराया। विश्वविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षु शिक्षकों को अपनी शिक्षण क्षमताओं को विकसित करने और अपने विद्यार्थियों को रंगमंच के माध्यम से शिक्षित करने के नए तरीके सीखने का अवसर मिला।
कार्यशाला के समापन पर, कार्यशाला समन्वयक डॉ मुकेश उपाध्याय ने कहा कि यह कार्यशाला प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए एक अच्छा अनुभव रहा।