काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में व्याख्यान और दिव्यांग दिवस जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
सोफिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शिक्षा संकाय के तत्वाधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सोफिया विश्वविद्यालय, बुल्गारिया की प्रोफेसर एकातेरिना सोफ्रोनिवा ने संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो अंजली बाजपेयी ने की।
प्रो सोफ्रोनिवा ने अपने संबोधन में सोफिया विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली, वहाँ की संस्कृति और भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आरंभ में प्रो अंजली बाजपेयी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रो सोफ्रोनिवा का स्वागत किया।




कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के महत्व पर भी चर्चा की गई। डॉ बिनीता और डॉ श्रुति पाण्डेय ने इस दिवस के उद्देश्यों पर जानकारी दी, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन और समापन डॉ छाया सोनी और डॉ योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकाय के सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल शिक्षा और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में समावेशिता और जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी की।