जैन विश्वभारती संस्थान में विभागीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्वामी, ठोलिया व बुरड़क तीनों प्रथम रही
लाडनूं : जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में विभागीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय बजट, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सघन वृक्षारोपण महाभियान, ओलम्पिक खेल, प्रसिद्ध स्थान आदि से सम्बन्धित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा ली गई।
इसमें तीन छात्राओं अभिलाषा स्वामी, मोनिका ठोलिया, मोनिका बुरडक ने प्रथम स्थान हासिल किया। विभागाध्यक्ष प्रो बी एल जैन ने इस अवसर पर कहा कि इन सबसे एक माह तक प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखवाये जाते रहे थे। उसके बाद यह परीक्षा ली गई है। इससे छात्राध्यापिकाओं में अध्ययन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की भावना विकसित की जाती है। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बी एड, बी ए – बी एड एवं बी एस सी – बी एड की सभी छात्राध्यपिकाओं ने भाग लिया।
इस दौरान शिक्षा विभाग के डॉ मनीष भटनागर, डॉ अमिता जैन, डॉ गिरिराज भोजक, डॉ आभा सिह, डॉ गिरधारीलाल, सुश्री स्नेहा शर्मा एवं सभी छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।