अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : ज्योतिसर में 9 मई को होगा काउंटडाउन कार्यक्रम
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की नोडल अधिकारी ने तैयारियों को लेकर ली मीटिंग
कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुआ मंथन
कुरुक्षेत्र : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के काउंटडाउन कार्यक्रम की श्रृंखला में आगामी 9 मई को ज्योतिसर तीर्थ पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस काउंटडाउन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलपति प्रो वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
गुरुवार को भी विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में काउंटडाउन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं योग विभाग की चेयरपर्सन प्रो शीतल सिंगला ने शहर की योग संस्थाओं के साथ बैठक की,जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, सहभागिता, जन जागरूकता और प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

नोडल अधिकारी प्रो सिंगला ने बताया कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (आयुष मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा आयोजित “100 दिन, 100 शहर, 100 संस्थान” काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान का चयन किया गया है। इस भव्य कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन व संस्थान का योग विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। कार्यक्रम में 500 से अधिक साधक हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर आयुष विभाग के योग समन्वयक डॉ जागीर, डॉ मंजीत,विश्वविद्यालय के योग शिक्षक योगेंद्र कुमार, स्वदेशी जागरण मंच, एबीवीपी, भारतीय योग संस्थान, योग भारती, पतंजलि योग समिति और आर्ट ऑफ लिविंग समेत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।