हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के पोषण जीवविज्ञान विभाग ने स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार के मुख्य संरक्षक व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने विभाग को आयोजन के लिए बधाई दी। वेबिनार की संरक्षक एवं विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो सुषमा यादव ने भी सफल एवं सार्थक वेबिनार के आयोजन के लिए अपनी सराहना एवं शुभकामनाएं दीं। वेबिनार में साउथ डकोटा स्कूल  ऑफ माइन्स एंड टेक्नोलॉजी, यूएसए के विशेषज्ञ डॉ सौरभ धीमान विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

विशेषज्ञ डॉ सौरभ धीमान ने ग्रहों के मूल भाग या गहरे जीवमंडल और येलोस्टोन नेशनल पार्क से बायोफिल्म अलगाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बायोफिल्म निर्माण और कोरम सेंसिंग से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रो धीमान ने प्रतिभागियों को ई-ट्रांसफर के लिए इनसिल्को दृष्टिकोण, नैनोफ्लॉवर, माइक्रोबीड्स और माइक्रोबियल नैनोवायर का उपयोग करके आरए जी 20 में सिग्नलिंग अणु की पहचान की प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने प्रकाश संश्लेषण प्रतिक्रिया केंद्र को शांत करने और इसे मीथेन ऑक्सीकरण में बदलने के लिए विभिन्न उपकरणों और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ट्रांसक्रिप्टोमिक विश्लेषण तथा शर्करा की खपत के लिए रोडोबैक्टर के तुलनात्मक चयापचय मार्गों पर भी चर्चा की। आयोजन में विशेषज्ञ ने संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया। 

इससे पूर्व में स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की अधिष्ठाता और डीन रिसर्च प्रो नीलम सांगवान ने इस अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। विभागाध्यक्ष प्रो कांति प्रकाश शर्मा एवं वेबिनार के संयोजक डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार की मार्गदर्शन व प्रेरणा से इस वेबिनार का आयोजन किया गया। आयेाजन में भारी संख्या में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रतिभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page