२२ IIITऔर २००० से अधिक प्रतिभागियों के साथ Inter IIIT खेल मीट – त्वरन २०२५ का ABV IIITM ग्वालियर में भव्य उद्घाटन

ग्वालियर : सबसे प्रतिष्ठित ट्रिपल आई टी में से एक, ए बी वी ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर 19 से 24 मार्च 2025 तक इंटर आई आई आई टी खेल मीट की मेजबानी कर रहा है।

संस्थान के निदेशक प्रो एस एन सिंह की अध्यक्षता में इस भव्य खेल मीट त्वरन 2025 का उदघाटन सम्पन्न हुआ। प्रो सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि यह भव्य आयोजन न केवल अंतर-संस्थागत बंधनों को मजबूत करता है, बल्कि छात्रों के बीच सहयोग और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। यह एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है, जहाँ छात्र विभिन्न संस्थानों के साथियों के साथ जुड़ते हैं, खेल भावना और आपसी सम्मान को बढ़ावा देते हैं। खेल नियमितता, कठिन परिश्रम, आत्म-विश्वास एवं नई रणनीति बनाने का माध्यम होते हैं।

Advertisement
Inter IIIT Sports Meet with IIITs and more than participants – Grand Inauguration of ABV IIITM Gwalior

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफ़्फ़ेएर्स प्रो जयदीप धर तथा सह संयोजक डॉ वीनल पटेल के निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का संचालन किया जा रहा है। संकाय सदस्य डॉ अमनदीप कौर, डॉ प्रवीन सिंघ्या एवं डॉ पूर्णेंदू मिश्रा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता दी। इस भव्य आयोजन में, कुल 22 आई आई आई टी  के 2000 से अधिक छात्र क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल और अन्य सहित 12 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

खिलाड़ियों ने भव्य मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथियों व दर्शकों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इन चार दिवसीय टूर्नामेंटों के दौरान, प्रतिभागी अपने कौशल, ऊर्जा और टीम भावना का प्रदर्शन करेंगे।

इंटर-आई आई आई टी  2025 की शान में इज़ाफा करते हुए, प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह की शोभा बढ़ाई, जिससे उत्सव का आकर्षण और बढ़ गया । यह आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी दीपा सिंह के द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page