आउटलुक की वार्षिक रेकिंग में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय टॉप 20 में स्थान
देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हकेवि 19 वें पायदान पर
महेंद्रगढ़ : भारत की प्रतिष्ठित आउटलुक-आईसीएआरई वार्षिक रेंकिंग 2024 जारी कर दी गई है। इस रेंकिंग में केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) न उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय ने देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 19 वां स्थान प्राप्त कर टॉप 20 में अपना स्थाना बनाया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों सहित सभी सहभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक, नवाचार, शोध व अनुसंधान के मोर्चे पर नित नई उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है।
कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने बताया कि आउटलुक-आईसीएआरई वार्षिक रेंकिंग 2024 में शैक्षणिक व शोध उत्कृष्टता, इंडस्ट्री इंटरफेस, प्लेसमेंट, आधारभूसंरचना, एडमिशन, विविधत, आउटरीच आदि पैरामीटर्स को शामिल किया गया था। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय व दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे देश के टॉप विश्वविद्यालयों के आना वास्तव में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा, नवाचार, शोध व सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा और निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।