हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँवों के स्कूली विद्यार्थी हुए शामिल
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में राजभाषा अनुभाग द्वारा 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में निबंध, पत्र लेखन आदि अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। साथ ही हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी एवं हस्ताक्षर अभियान भी शामिल हैं तथा सेल्फी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसी क्रम में मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँवों के सरकारी विद्यालयों के कक्षा छठीं से आठवीं व नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ कमलेश कुमारी ने गोद लिए गाँवों से आए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि इससे सभी भारतीयों में एकजुटता और समरूपता दिखलाई पड़ती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की ओर से समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएँगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीर पाल सिंह यादव, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. सुमन रानी, डॉ अजय पाल, डॉ अर्चना, गोद लिए गाँवों से आए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, राजभाषा अनुभाग के डॉ. मनीष कुमार एवं विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी गायत्री, योगेश, सरिता का हिंदी अधिकारी डॉ. कमलेश कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।