काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सर सुंदरलाल अस्पताल के साथ मिलकर “ईगल कार्यशाला” संपन्न

वाराणसी : सर सुंदरलाल अस्पताल, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने IAGE  के साथ मिलकर 11.09.2024 को EAGLE Workshop (Every Aspiring Gynecologist Learns Endoscopy) का डॉक्टर्स लाउंज में आयोजन किया।  यह आयोजन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष एवं VOGS President प्रो संगीता राय के नेतृत्व में हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा चिकित्सा अधीक्षक प्रो के के गुप्ता और डीन रिसर्च प्रो गोपाल नाथ के साथ-साथ अतिथि संकाय सदस्य डॉ श्रीकांत ओहरी, डॉ मुमताज अंसारी और डॉ मानसी ढींगरा भी शामिल हुए।

Advertisement

इस आयोजन में विभिन्न जटिल Laproscopy एवं Hysteroscopy Cases अतिथि संकाय डॉ श्रीकांत ओहरी, डॉ मानसी ढींगरा और विभागाध्यक्ष डॉ  संगीता राय ने किये । यह कार्यशाला विशेष रूप से स्नातकोत्तर छात्रों और सभी महत्वाकांक्षी स्त्री रोग विशेषज्ञों के लिए डिज़ाइन की गई थी। कार्यक्रम में डॉ संगीता राय ने Laproscopy एवं Hysteroscopy को हर स्त्री रोग विशेषज्ञ की जरूरत बताई। प्रतिभागियों को स्त्री रोग ओटी, एसएसएच से डॉक्टर्स लाउंज में लाइव टेलीकास्ट देखने का अनूठा अवसर मिला, जिसमें विभिन्न प्रकार के जटिल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी को दिखाया गया। कार्यक्रम में विभाग के संकाय सदस्य डॉ शिखा सचान, डॉ ममता, डॉ साक्षी अग्रवाल, डॉ जिज्ञासा सिंह, डॉ लावण्या अनुरंजनी एवं डॉ कीर्ति कैथवास शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page