हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नववर्ष के उपलक्ष्य में देवयज्ञ संपन्न
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के संस्कृत विभाग द्वारा हिन्दू नववर्ष 2081 के उपलक्ष्य में देवयज्ञ का आयोजन किया गया। देवयज्ञ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो सुनीता श्रीवास्तव एवं समकुलपति प्रो सुषमा यादव यजमान के रूप में उपस्थित रहें। देवयज्ञ के बाद कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने सभी को नववर्ष व नवरात्रों की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा यज्ञ से होने वाले वातावरण की शुद्धि एवं आत्मिक शांति के महत्त्व से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो सुषमा यादव ने हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि सभी का स्वास्थ्य स्वस्थ रहें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो नन्दकिशोर, प्रोवोस्ट प्रो बीरपाल सिंह यादव व प्रो पायल चंदेल, प्रो नीलम सांगवान, डॉ मोना शर्मा, डॉ कमलेश कुमारी, डॉ नीलम, डॉ नवीन, डॉ प्रमोद, डॉ सुरेन्द्र, डॉ नीरज कर्ण सिंह, डॉ इन्दु, डॉ मुकेश आदि ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया। संस्कृत विभाग की शिक्षक प्रभारी डॉ सुमन रानी ने इस देवयज्ञ का संयोजन किया। इस आयोजन में संस्कृत विभाग के छात्र दीपक वशिष्ठ एवं विश्वेश्वर पाण्डेय ने वैदिक मन्त्रोच्चारण सहित याज्ञिककर्म किया। आयोजन समिति में डॉ देवेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ सुमित शर्मा रहे। इस कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के शोधार्थी व विद्यार्थी, योग विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 60 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।