जर्मनी के विशेषज्ञ ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिया मेडिशनल केमेस्ट्री पर व्याख्यान

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार 17 अप्रैल को बायोइंस्पायरड नॉनहेम आयरन ऑक्सीजन एक्टिवेशन विषय पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान हेतु हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी, जर्मनी के प्रो पीटर कोम्बा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रो कोंबा ने अपने संबोधन में मेडिशनल केमेस्ट्री के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्त्वपूर्ण पक्षों और इस क्षेत्र में निरंतर जारी विकास के आयामों पर चर्चा की। इससे पूर्व में प्रो कोम्बा ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने मुलाकात की और उनसे शोध व अनुसंधान के क्षेत्र संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की।

Advertisement

कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने प्रो कोम्बा का स्वागत करते हुए कहा कि अवश्य ही उनके द्वारा अर्जित ज्ञान का लाभ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शोधार्थियों को प्राप्त होगा। विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ एजाज अंसारी के संयोजन में आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान के अंतर्गत प्रो पीटर ने संक्रमण अवस्थाओं के दौरान धातु इलेक्ट्रॉनों के आदान-प्रदान और संरचनात्मक मापदंडों में परिवर्तन की भूमिका और विभिन्न यौगिकों की उनकी प्रतिक्रियाशीलता पर उनके प्रभाव पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों के साथ सवंाद करते हुए उन्हें रसायन विज्ञान और मशीन लर्निंग पर केंद्रित एडवांस रिसर्च के लिए भी प्रेरित किया।

आयोजन में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विनोद कुमार ने प्रो पीटर कोंबा का स्वागत किया और इस मौके पर प्रो हरीश कुमार, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अनंदिता चक्रवर्ती, डॉ अमित कुमार व विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page