हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार नेशनल यूनिवर्सिटी गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा दिल्ली में मिला सम्मान
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (सीयूआई) द्वारा दिल्ली में नेशनल यूनिवर्सिटी गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो टंकेशवर कुमार को यह अवार्ड शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ प्रशासनिक कौशल के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान व विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए निरंतर अवसर विकसित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त प्रो अनिल सूकलाल ने यह अवार्ड प्रदान किया और इस अवसर पर इंदिरा गाँधी टेक्नोलॉजीकल एंड मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ मारकण्डेय राय; महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के अध्यक्ष भिक्खु संघसेना; कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी व इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस के अध्यक्ष डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी व द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ श्याम एन पांडे भी उपस्थित रहे।
प्रो टंकेशवर कुमार ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति के रूप में लगभग 6 वर्षों तक कार्य किया। साथ ही उन्होंने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी और दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। उन्होंने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने अवार्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय सभी सहभागियों के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु योजनागत रूप से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के योगदान को विभिन्न मंचों पर सराहना मिल रही है। यह अवार्ड इसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण है। कुलपति ने इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त प्रो अनिल सूकलाल सहित कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के प्रति भी आभार व्यक्त किया।