हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजेश जांगड़ा ने राज्य स्तरीय प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

हरियाणा / महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में अनुभाग अधिकारी राजेश कुमार जांगड़ा ने राज्य स्तरीय प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने श्री राजेश कुमार जांगड़ा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।

विश्वविद्यालय के वित्त अनुभाग में कार्यरत श्री राजेश कुमार जांगड़ा ने हाल ही में आयोजित चौथे हरियाणा प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता हरियाणा राइफल एसोसिएशन की तरफ से नेशनल राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 मई 2025 से 26 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थी। डॉ. करणी सिंह रेंज, तुगलकाबाद, नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री राजेश कुमार जांगड़ा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में मास्टर्स श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 335 अंक अर्जित किए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच कैप्टन राम किशन को दिया है। साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग व प्रोत्साहन का विशेष उल्लेख किया।

Advertisement

श्री राजेश कुमार जांगड़ा ने अपने दैनिक कर्त्तव्यों के निर्वहन से इतर महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार, समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार व वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार से मिले सहयोग के लिए भी उनके प्रति आभार व्यक्त किया।  विश्वविद्यालय के स्पार्टस काउंसिल के सचिव डॉ. संदीप ढुल ने भी श्री राजेश कुमार जांगड़ा की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *